कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं जिला व्यापार बंधु की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता परियोजना अधिकारी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह ने की। बैठक का उद्देश्य शासन के मंशानुसार जनपद के उद्यमी बंधुओं एवं व्यापारी बंधुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा।
बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा उद्योग विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। परियोजना अधिकारी डीआरडीए ने निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से प्राप्त सभी संदर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण हेतु सभी संबंधित बैंकों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वीकृत आवेदनों पर ऋण वितरण (डिसबर्समेंट) शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान एवं एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए अपेक्षित सुधार एवं गति लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में अधीक्षण अभियंता, विद्युत को निर्देशित किया गया कि उद्यमियों को रोस्टर के अनुरूप निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिससे औद्योगिक गतिविधियों में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।
इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा उद्योग बंधु एवं व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।