आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर,मछली शहर । संयुक्त किसान मोर्चा जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने मनरेगा को लेकर शुक्रवार को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार विवेक कुमार श्रीवास्तव को सौंपा है।
उत्तर प्रदेश खेत एवं ग्रामीण मज़दूर यूनियन की ओर से कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट को खत्म करने पर कड़ा विरोध व्यक्त किया। प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में भारत रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीण बिल को तुरन्त वापस लिए जाने की मांग की है। मनरेगा को जारी रखने और मनरेगा में अधिक से अधिक धन आवंटित कर मनरेगा को और मजबूत बनाने की आवश्यकता बताई है।मनरेगा में वर्ष में 200दिन रोजगार और मजदूरी की दर 600रूपये घोषित किये जाने की मांग की है। बिजली के निजी करण को रोकने स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने की जरूरत बताई । कार्यक्रम में अशोक कुमार पाण्डेय, राम बुझारत, राजनाथ यादव, भूलन बौद्ध, राज कुमार, बसन्त लाल, विजय बहादुर यादव, जंग बहादुर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।