मुबारकपुर, आजमगढ़। दिनांक 11.09.2025 को वादी द्वारा थाना मुबारकपुर पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसकी नाबालिग पुत्री को दिनांक 10.12.2025 को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। उक्त सूचना के आधार पर थाना मुबारकपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 533/2025 धारा 137(3), 87, 64(2)(M)/115(2) BNS व 5L/6 POCSO एक्ट पंजीकृत किया गया। दिनांक 19.12.2025 को उपनिरीक्षक श्री धर्मराज यादव द्वारा मय हमराह पुलिस टीम के साथ देखभाल क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सोनू पुत्र बंशराज निवासी ग्राम तेन्दुआ, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ (उम्र लगभग 21 वर्ष) को *बिजरवा अंडरपास* से समय *09:45 बजे* हिरासत में लिया गया।