जीयनपुर, आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में साइबर फ्रॉड से पीड़ित नागरिकों को त्वरित राहत दिलाने के क्रम में थाना जीयनपुर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
आवेदक बालजीत राजभर पुत्र बलिराम राजभर, निवासी ग्राम सोकहना खालसा, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 21.07.2025 को फोनपे के माध्यम से अपने ही खाते में ₹71,012/- ट्रांजेक्शन किया जा रहा था, किन्तु त्रुटिवश उक्त धनराशि खाता संख्या 0013102100000031 में स्थानांतरित हो गई। बैंक से कोई संतोषजनक जानकारी न मिलने पर आवेदक द्वारा साइबर पोर्टल पर शिकायत संख्या 23106250092399 दर्ज कराई गई। शिकायत की जांच उपनिरीक्षक विश्वजीत पाण्डेय एवं क0आ0 शहादत अंसारी द्वारा की गई। श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी (सगड़ी) के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में प्रभावी कार्रवाई करते हुए साइबर कम्प्लेन के माध्यम से होल्ड की गई ₹70,000/- की धनराशि दिनांक 19.12.2025 को आवेदक के खाते में सफलतापूर्वक वापस कराई गई।