देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। आगामी 25 दिसंबर से प्रस्तावित विधायक खेल महाकुंभ के आयोजन के लिए शुक्रवार को हाइडिल मैदान में विधिवत भूमि पूजन किया गया। शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान की
स्तुति कर कार्यक्रम की सफलता की कामना की गई। भूमि पूजन समारोह में अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, सदर विधायक भूपेश चौबे, जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्त सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। सदर विधायक भूपेश चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि यह खेल महाकुंभसोनभद्र के युवाओं के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि खेल से न केवल आपसी समरसता, सौहार्द और भाईचारा बढ़ेगा, बल्कि आर्थिक प्रगति का भी साधन बनेंगे। राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने वाले खिलाड़ियों को शिक्षा में छूट के साथ विभिन्न सरकारी नौकरियों में भी विशेष अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला मंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष चुर्क दिलीप चौबे, डॉ. सिद्धार्थ शंकर मिश्रा, संजय जयसवाल, अनूप तिवारी, गौरव शुक्ला विकास मिश्रा तथा कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। आयोजन को सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे सोनभद्र के खेल प्रेमियों को एक व्यापक मंच मिल सके।
.jpeg)