देवल संवाददाता, मऊ। उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा आयोजित एक दिवसीय माटी कला जागरूकता कार्यक्रम एवं निशुल्क विद्युत चलित चाक वितरण तथा उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित खादी ग्राम उद्योग विकास एवं सतत प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत ग्राम प्रधानों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय की उपस्थिति में व्हाइट पैलेस निजामुद्दीन पुरा मऊ में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला ग्राम उद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, लीड बैंक मैनेजर एवं जिला सूचना अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा 50 नग नि:शुल्क विद्युत चलित चाक का वितरण किया गया। इसके अलावा जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों से दो-दो ग्राम प्रधानों को जिन्होंने अपने ग्राम सभा में उत्कृष्ट कार्य किया हैं उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के अंतर्गत उद्यम स्थापित हेतु इच्छुक प्रतिभागियों को बैंकों के माध्यम से नियमानुसार वित्तीय सहायता आदि उपलब्ध कराए जाने के विषय में लीड बैंक मैनेजर द्वारा विस्तार पूर्वक बताया। इस दौरान माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर उपस्थित आप सभी लोग जो भारत सरकार की नीतियों योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं, मैं आप सभी लोगों का सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि आज यहां पर 50 निशुल्क विद्युत चलित चाक का वितरण किया गया है। ऐसी तमाम प्रकार की योजनाएं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। जिनको आम जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने देशवासियों से आह्वान किया है कि हम आत्मनिर्भर बनेंगे एवं 2047 तक जब हमारी आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे के अवसर पर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें और जो भी पात्र लाभार्थी हैं उनको योजनाओं का लाभ दिलाए। आप सभी लोग यहां से जाएं तो अपने आसपास के लोगों को योजनाओं के बारे में बताएं एवं प्रयास करें कि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिले। माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों को अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके व्यक्तिगत एवं सामाजिक जीवन में कहीं भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वह अवश्य बताएं उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान जिला ग्राम उद्योग कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।