कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जलालपुर क्षेत्र के अमदही निवासी रामसकल प्रजापति के पिता से मिलने वर्तमान जिला पंचायत सदस्य नीरज प्रताप सिंह ट्रॉमा सेंटर, लखनऊ पहुंचे। उन्होंने मरीज की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और परिजनों से विस्तार से बातचीत की।
इस अवसर पर नीरज प्रताप सिंह ने चिकित्सकों से उपचार संबंधी प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का दायित्व केवल राजनीति तक सीमित नहीं, बल्कि संकट के समय आमजन के साथ खड़े रहना भी है। गौरतलब है कि क्षेत्र में नीरज प्रताप सिंह की सक्रियता और जनसंपर्क को देखते हुए आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में उनके विधायक पद के संभावित उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। उनके इस मानवीय और संवेदनशील कदम की क्षेत्रवासियों द्वारा सराहना की जा रही है।