कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।परसनपुर निवासी बहुजन समाज पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता एवं बूथ अध्यक्ष विनोद कुमार (पुत्र मुख्खू) का निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।वे अपने पीछे तीन पुत्रियां—कविता, वंदना, प्रतिमा—और एक पुत्र संजय को छोड़ गए हैं।निधन की सूचना मिलते ही पिछड़ा वर्ग भाईचारा कमेटी के आलापुर विधानसभा संयोजक एवं बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश मौर्य उनके निज आवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि विनोद कुमार बहुजन आंदोलन के सच्चे सिपाही थे। उन्होंने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किया। उनका जाना पार्टी और समाज दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है।इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष आलापुर बलराम निषाद, जिला उपाध्यक्ष छेदीराम मौर्य, वरिष्ठ बसपा नेता गौरीश कुमार,विजेंद्र मिश्रा, रामचन्द्र वर्मा, गुड्डू चौबे, भगवान सिंह, रामप्रसाद गौतम, रमेश गौतम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेता, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।अंतिम संस्कार कमहरिया घाट पर किया गया, जहां “बूथ अध्यक्ष विनोद कुमार अमर रहें” और “भगवान बुद्ध की करुणा हो” के नारों के बीच उन्हें अंतिम विदाई दी गई।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष बलराम निषाद ने कहा कि विनोद कुमार पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता थे, जिनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। जहांगीरगंज मध्य से जिला पंचायत सदस्य पद के भावी प्रत्याशी भगवान सिंह ने उन्हें क्षेत्र का मजबूत स्तंभ बताया।वहीं भावी प्रत्याशी गुड्डू चौबे ने कहा कि विनोद कुमार अपने कार्यों और संघर्ष के कारण सदैव लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे।
बूथ अध्यक्ष विनोद कुमार के निधन से क्षेत्र में शोक, जयप्रकाश मौर्य सहित बसपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
दिसंबर 30, 2025
0
Tags