कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।प्रयागराज माघ मेला 2026 कल्पवास कैंप श्री श्री 108 राम कृष्ण शास्त्री जी महाराज प्रयागराज के लिए प्रस्थान । बसखारी डिवाहरे बाबा देवस्थान के महंत श्री श्री 108 रामकृष्ण शास्त्री जी महाराज को देवस्थान समिति अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने महंत को शाल व सभी भक्तगणों को कंबल वितरण किया । स्थानीय बाजार के बड़ी संख्या में लोगों ने माला पहनकर वह भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष विकास मोदनवाल ने कल्पवास में जा रहे एक दर्जन से अधिक भक्तों को भगवा वस्त्र, पहनकर रवाना किया। देवस्थान रामकुमार गुप्ता ने बताया प्रयागराज मेला में प्रत्येक वर्ष जनपद का एक ही कैंप लगता है जहां विभिन्न क्षेत्रों के व अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु रहने भोजन की व्यवस्था वह भंडारे का आयोजन किया जाता है । पिछले प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों के भीड़ में कैम्प में हजारों की संख्या में भंडारे में प्रसाद वितरण किया गया व सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन विश्राम करने की व्यवस्था सुनिश्चित किया गया था।
श्री श्री रामकृष्ण शास्त्री जी महाराज ने बताया हिंदू समाज के भक्तों को कल्पवास करने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा व सभी कल्पवास में रहने भोजन की व्यवस्था उपलब्ध रहेगा। स्थानीय भक्तों के सहयोग से भंडारे का कार्यक्रम निरंतर होता रहता है। माघ मेला प्रयागराज में 3 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक रहेगा। हर साल पौष पूर्णिमा से लेकर महाशिवरात्रि तक प्रयागराज की पावन धरती पर इस दिव्य मेले का आयोजन होता है। विकास मोदनवाल के नेतृत्व में देवस्थान बाबा देवस्थान से पश्चिम चौराहा पैदल पदयात्रा करते हुए उद्घोष लगाते हुए बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ पश्चिमी चौराहे से प्रयागराज के लिए रवाना किया। इस दौरान विहिम जिला अध्यक्ष पवन कुमार दुबे चन्द्र प्रकाश यादव धीरज गुप्ता रमेश रावत लालमन यादव प्रकाश श्रीपाल साहू दिलीप साहू अरुण शर्मा धर्मेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।