कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिले के युवा ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और लगन से उत्तर प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया। वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित ऑल इंडिया आई.टी.एफ. ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में उत्तर प्रदेश ने टीम चैंपियनशिप में प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में बंगाल दूसरे और असम तीसरे स्थान पर रहा।ऑल इंडिया आईटीएफ ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर से 310 चुनिंदा खिलाड़ियों ने भाग लिया। अम्बेडकर नगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 8 पदक अपने नाम किए, जिसमें 2 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं।पदक विजेताओं में तनीषा वर्मा और दृष्टि जायसवाल ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि समृद्धि पाण्डेय और शिवम राजभर ने रजत पदक हासिल किया। कांस्य पदक रुद्र यादव, अभिनव मिश्रा, शगुन रानी और वंशिका गौड़ ने जीते।टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर स्वागत समारोह में रक्षा फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल वर्मा, आरंभ फाउंडेशन की अध्यक्ष संध्या सिंह, दिव्यांशु तिवारी, अखिलेश शर्मा, निशांत पांडे और ज्ञानचंद राजभर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।प्रेमा राधे मेमोरियल एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक एवं टीम मैनेजर रविन्द्र राजभर ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद बच्चों ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से यह सफलता प्राप्त की है। टीम की कोच मानसी राजभर ने खिलाड़ियों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा देगी।ट्रस्ट द्वारा विशेष रूप से बेटियों को आत्मरक्षा और खेल प्रशिक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाने का कार्य जारी है। खिलाड़ियों की इस सफलता से अम्बेडकर नगर सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और उन्हें विभिन्न संगठनों व खेल प्रेमियों से भरपूर शुभकामनाएं मिल रही हैं। यह जीत साबित करती है कि दृढ़ इच्छाशक्ति से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
अम्बेडकर नगर की ताइक्वांडो टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर मचाया धूम, ऑल इंडिया आईटीएफ चैंपियनशिप में जीते 8 पदक
दिसंबर 30, 2025
0
Tags