देवल संवाददाता, आजमगढ़। मेंहनगर ब्लाक मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले मंगलवार को दूसरे दिन ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष व जिला महामंत्री अनिल कुमार के नेतृत्व में उपस्थित सभी सचिवों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर ब्लाक परिसर में प्रदर्शन कर कर्मचारी एकता जिंदाबाद -जिंदाबाद कर आवाज बुलंद करते हुए आनलाइन हाजिरी का विरोध करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ के नाम सम्बोधित ज्ञापन बीडीओ रवि कुमार को सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से अनिल कुमार ने बताया कि एक दिसम्बर सोमवार से 04 दिसंबर तक ब्लाक मुख्यालय पर पंचायत सचिव काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्यों का निर्वहन करेंगे और विरोध दर्ज कराएंगे। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति, जनपद आजमगढ़ ने शासन द्वारा लागू की गई पंचायत सचिवों की आनलाइन उपस्थिति व्यवस्था के विरोध में चरणबद्ध सांकेतिक सत्याग्रह कार्यक्रम की घोषणा की है। समन्वय समिति ने इसे अव्यावहारिक बताते हुए कहा कि आदेश से शासकीय कार्य बाधित हो रहे है, सफल वार्ता न होने पर आंदोलन जारी रहेगा। 5 दिसंबर जनपद के सभी विकास खंड मुख्यालयों पर सुबह 11 से दोपहर 01 बजे तक शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर यह आंदोलन चरणबद्ध ढंग से जारी रहेगा और सभी पंचायत सचिव इसमें शामिल रहेंगे। इस दौरान अतुल कुमार पांडेय, हरिनन्दन यादव, रितेश सिंह, रामअवध यादव, वैष्णो शम्भु शरण सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, अंकित राय, अजित यादव, विनय यादव, सुभाष सरोज, प्रदीप राजभर सहित लोग उपस्थित रहे।
ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ पंचायत सचिवों का हल्ला बोल, ब्लॉक मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन
दिसंबर 02, 2025
0
Tags
