देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के थाना बरदह पुलिस ने शादी-समारोह में बधाई गाने के नाम पर घरों में घुसकर चोरी करने वाली अन्तर्जनपदीय महिला गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक की कार्रवाई में चार महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सोना और नकदी बरामद की। मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे उ0नि0 पुनीत कुमार श्रीवास्तव मय टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाली महिलाएँ भैसकुर गांव की तरफ पैदल जा रही हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर चार महिलाओं को घेराबंदी कर पकड़ा। सभी महिलाएँ सिर पर शाल ओढ़े हुए थीं। तलाशी में उनके स्वेटर-पर्स से चोरी का सोने का हार, दो सोने के टॉप्स और नकदी बरामद हुई। पूछताछ में चारों महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे शादी-ब्याह में बधाई गाने के बहाने घरों में घुसती हैं और मौका पाकर जेवर-नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो जाती हैं। गिरफ्तार अभियुक्ताएँ मऊ जिले के थाना रानीकी सराय क्षेत्र के घुटमा (दरौरा) गांव की रहने वाली हैं। इनके सजबुननिशा पत्नी निजामुद्दीन, रेहाना पत्नी कयामुद्दीन, सजबुननिशा पत्नी मेहताब, मर्जिना पत्नी जमालुद्दीन उर्फ धर्मेन्द्र शामिल हैं। इनमें से सजबुननिशा पर मऊ में भी चोरी का मुकदमा दर्ज है। बाकी तीनों पर यही पहला या हालिया मुकदमा है। पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 378/2025 धारा 305, 317(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया है। पुलिस टीम में उनि उमेश चन्द्र यादव, उनि पुनीत कुमार श्रीवास्तव, हेका पवन कुमार यादव सहित आठ पुलिसकर्मी शामिल रहे।
धाई गानों की आड़ में घरों में चोरी करने वाली शातिर महिला गैंग का खुलासा, 4 महिला चोर गिरफ्तार
दिसंबर 02, 2025
0
Tags
