देवल संवाददाता, आजमगढ़। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग न करने पर जिले में दो सफाईकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। डीपीआरओ पवन कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत लेदौरा में तैनात सफाईकर्मी प्रमोद कुमार भारती को बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के साथ समन्वय बनाकर सहयोग देने का स्पष्ट निर्देश दिया गया था। हालांकि उप जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान वे ग्राम पंचायत में अनुपस्थित पाए गए। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) की ओर से सूचना देने के बावजूद वे उपस्थित नहीं हुए। इस गंभीर अनुशासनहीनता और निर्वाचन कार्य में सहयोग न करने के आरोप में उन्हें तत्काल निलंबित कर लेदौरा ग्राम पंचायत से संबद्ध कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अहिरौला को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिन्हें तीन सप्ताह में आरोपपत्र प्रस्तुत करना होगा।इसी क्रम में ग्राम पंचायत चुमकुनी में तैनात सफाईकर्मी सरिता राजभर भी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाई गईं। खास बात यह है कि उपस्थिति रजिस्टर उनके पास ही रहता है, फिर भी वे ड्यूटी पर नहीं आईं। बीएलओ को सहयोग न करने और निर्वाचन कार्य की अवहेलना करने के आरोप में उन्हें भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर ग्राम पंचायत चुमकुनी से संबद्ध कर दिया गया है। इस प्रकरण की जांच सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) बिलरियागंज को सौंपी गई है। उन्हें भी तीन सप्ताह के अंदर आरोपपत्र जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।
SIR विभाग में बड़ी लापरवाही, महिला कर्मचारी समेत दो निलंबित, प्रशासन में हड़कंप
दिसंबर 02, 2025
0
Tags
