देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। उत्सव ट्रस्ट द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 26 दिसंबर को शहीद सरदार उधम सिंह की जयंती पर पटेल स्मृति केन्द्र सेक्टर - 8 ओबरा परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कर्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्सव ट्रस्ट ओबरा इकाई के संरक्षक मनोज सूद के साथ मुख्य अतिथि सतीश सिंह, विशिष्ट अतिथि पटेल स्मृति केन्द्र के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह सहित उत्सव ट्रस्ट के जिला संरक्षक स्वामी अरविंद सिंह एवं रक्तदान विभाग के जिला संरक्षक देवानंद मिश्र, रक्तदान विभाग के निदेशक डॉ अजय कुमार शर्मा, उत्सव ट्रस्ट रक्तदान विभाग के सह निदेशक डा कृष्ण कुमार पांडेय, कृष्ण कुमार केशरी, डॉ केएन निषाद, कुंदन सिंह, प्रभाकर सिंह, श्याम दुलारे साहनी, राम भजन गुप्ता, रघुपति चौधरी, अभिषेक गुप्ता, जवाहर लाल, राजू मोदनवाल, राकेश पांडेय, अनिकेत व उत्सव ट्रस्ट के ट्रस्टी आशीष पाठक एवं उपस्थित जन समुदाय द्वारा शहीद उधम सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण, पुष्प अर्पण व अतिथियों के स्वागत एवं राष्ट्रगान के पश्चात फीता काट कर कर्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सीआईएसएफ ओबरा इकाई के कमांडेंट सतीश सिंह ने रक्तदान को महादान बताते हुए शहीदों की जयंती के अवसर पर ऐसे कार्यक्रम के आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं रक्तदान के महत्व को बताने के साथ ही इस आयोजन के लिए उत्सव ट्रस्ट परिवार को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी। शिविर में रक्तदान करने वालों में सर्व प्रथम कमांडेंट सतीश सिंह, गीता मौर्या, अनिता देवी, सुनीता तिवारी, ममता शर्मा, आनंद देव वर्मा, दिनेश बैठा, अवनीश सिंह, मथांग गोवारी, हिमांग कलिता, अजय कुमार सैनी, प्रिंस पी थॉमस, करन गवाली, प्रदीप कुमार शर्मा, डीके शर्मा, अनिल जयसवाल, अभिषेक सिंह, संजीव चौधरी, कृष्णा सिंह, प्रदीप बसू, अभिषेक तिवारी, मनोज कुमार, राहुल वर्मा, आनंद शंकर पाण्डेय, कुंदन सिंह, अनूप कुमार शर्मा, रवि कुमार शर्मा, अभिषेक गुप्ता, पंकज कुमार, प्रीत सिंह, प्रशांत शाहू, अविनाश श्रीवास्तव, समर दीप सिंह रहे। पहली बार रक्तदान करने वालों में अनीता देवी, सुनीता तिवारी, पंकज कुमार, प्रीत सिंह व अविनाश श्रीवास्तव रहे। शिविर में कुल 47 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया एवं 33 लोगों ने स्वैक्षिक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में शुगर, हेमोग्लोबिन, वजन, बीपी आदि के जांच की सुविधा के साथ ही उपस्थित जन समुदाय के लिए चाय, काफी, फल, नास्ता आदि की भी व्यवस्था रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्सव ट्रस्ट रक्तदान विभाग ओबरा के संरक्षक मनोज सूद ने शहीद उधम सिंह के जीवन संघर्ष तथा देश व देशवासियों के प्रति उनके समर्पण व त्याग के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उत्सव ट्रस्ट के ट्रस्टी आशीष पाठक ने रक्तदान के मानसिक लाभ पर प्रकाश डाला।
.jpeg)