देवल संवाददाता, आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में जनपद में नशेबाजों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। आपरेशन सड़क पर सुरूर अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब व अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है।
इसी क्रम में रविवार को जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर नशा कर रहे कुल 112 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध धारा 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुलेआम नशेबाजी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
जनपद के सभी थाना प्रभारी एवं अधिकारी संदिग्ध स्थलों (हॉट स्पॉट) को चिन्हित कर शराबी, नशेड़ी एवं मादक पदार्थों के अभ्यस्त व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक एवं विधिक कार्रवाई कर रहे हैं।
आजमगढ़ पुलिस केवल कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि नशे से होने वाली आर्थिक, शारीरिक और सामाजिक हानियों के प्रति लोगों को जागरूक कर उन्हें नशा त्यागने के लिए प्रेरित भी कर रही है। आपरेशन सड़क पर सुरूर अभियान पूरे जनपद में निरंतर जारी है।