कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।संघर्ष,साधना और संकल्प जब एक साथ चलते हैं, तो साधारण परिस्थितियों से भी असाधारण सफलता की कहानी जन्म लेती है। अम्बेडकर नगर जनपद के नगर पंचायत जहांगीरगंज अंतर्गत वार्ड नंबर 12 स्थित जगदीशपुर ग्राम के निवासी दिव्यांग छात्र निखिलेश्वर यादव ने यही कर दिखाया है। एक साधारण ग्रामीण परिवेश से निकलकर उन्होंने देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटियाला (राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ – RGNUL) तक का सफर तय कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। निखिलेश्वर यादव, बैनामा लेखक ब्रह्मदेव यादव के छोटे सुपुत्र हैं। उनके बड़े भाई कमलेश्वर यादव ने घर पर रहकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए लगातार उनका मार्गदर्शन और सहयोग किया। सीमित संसाधनों और शारीरिक दिव्यांगता के बावजूद निखिलेश्वर की दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत ने हर बाधा को पीछे छोड़ दिया।उनकी प्रारंभिक शिक्षा यशोदा देवी प्राथमिक विद्यालय, मामपुर से हुई। इसके बाद उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय, अम्बेडकर नगर से हाईस्कूल की शिक्षा प्राप्त की। यहीं से उनके सपनों को नई दिशा और उड़ान मिली। निरंतर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर उन्होंने राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटियाला में प्रवेश पाया, जहाँ से उन्होंने ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई सफलतापूर्वक पूर्ण की।दिसंबर 2025 को आयोजित RGNUL के सातवें दीक्षांत समारोह में निखिलेश्वर यादव को डिग्री प्रदान की गई। यह क्षण न केवल उनके जीवन का, बल्कि उनके परिवार, शिक्षकों और पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का पल रहा।समारोह की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब देश की सर्वोच्च न्यायिक हस्तियाँ मंच पर उपस्थित रहीं।इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री न्यायमूर्ति सूर्यकांत, मुख्य न्यायाधीश, भारत सर्वोच्च न्यायालय,
तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में
माननीय श्री न्यायमूर्ति पंकज मित्तल,
माननीय श्री न्यायमूर्ति राजेश बिंदल (सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश एवं RGNUL के विज़िटर),माननीय श्री न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह,सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश,और माननीय श्री न्यायमूर्ति शील नागू, मुख्य न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं कुलाधिपति, RGNUL की उपस्थिति ने समारोह को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बना दिया।निखिलेश्वर यादव की यह उपलब्धि उन हजारों विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है, जो गाँवों और छोटे कस्बों में रहते हुए बड़े सपने देखते हैं। उनका जीवन यह संदेश देता है कि कठिन परिश्रम, सच्ची निष्ठा और शिक्षा के प्रति समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।इस सुखद उपलब्धि को लेकर जगदीशपुर ग्राम सहित पूरे अम्बेडकर नगर क्षेत्र में खुशी की लहर है। क्षेत्रवासियों और ग्रामवासियों ने निखिलेश्वर यादव को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उनकी सफलता आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ने की निरंतर प्रेरणा देती रहेगी।