कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जलालपुर नगर क्षेत्र में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को अभियान संयोजक विकास निषाद ने बूथ क्रमांक 225 का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारी से अभियान के दौरान सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ने का आग्रह किया। विभिन्न बूथों पर जनसम्पर्क के बाद
भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने बताया कि, "लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना अत्यंत आवश्यक है। यह विशेष अभियान इसी उद्देश्य से चलाया जा रहा है, ताकि कोई भी मतदाता अपने मतदान के मौलिक अधिकार से वंचित न रह जाए।"
संयोजक विकास निषाद ने पात्र नागरिकों से अपील की कि वे अपना नाम वोटर सूची में दर्ज कराने के लिए आगे आएं। उन्होंने बीएलओ से नए मतदाता पंजीकरण, नाम में संशोधन, मृतक मतदाताओं के नाम हटाने तथा सूची में त्रुटि सुधार की प्रक्रिया की जानकारी भी ली।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सोनी,सुरेश गुप्त, बेचन पांडे, नगर महामंत्री आनंद मिश्र, कृष्ण गोपाल गुप्त, अभियान सहसंयोजक नृपेन्द्र कुशवाहा मौजूद रहे.
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूचियों को और अधिक पारदर्शी, त्रुटिरहित तथा समावेशी बनाना है, ताकि आगामी चुनावों में हर पात्र नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
