देवल संवाददाता, आजमगढ़। एंटी करप्शन टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मार्टिनगंज तहसील में राजस्व निरीक्षक (पट्टा बाबू) जयप्रकाश यादव को पाँच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम ने दुबरा बाजार क्षेत्र में जाल बिछाकर यह गिरफ्तारी की।
मिली जानकारी के अनुसार, साहबाबाद पोस्ट नाहरपुर, थाना पवई निवासी राजस्व निरीक्षक जयप्रकाश यादव नीलामी द्वारा आवंटित पोखरे के पट्टे के स्वीकृति पत्र पर आदेश करने के एवज में शिकायतकर्ता अबुसाद अहमद से लगातार पाँच हजार रुपये की अवैध धनराशि मांग रहे थे।
शिकायतकर्ता द्वारा एंटी करप्शन आज़मगढ़ इकाई को प्रार्थना पत्र देकर इसकी सूचना दी गई। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने टूंगी पोस्ट दुबरा बाजार, थाना बरदह, तहसील मार्टिनगंज क्षेत्र में जाल बिछाया। तय संकेत मिलते ही टीम ने राजस्व निरीक्षक को पाँच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।