देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के इटौरा स्थित मंडलीय कारागार का बंदी इलाज के दौरान जिला अस्पताल से फरार हो गया। फरार बंदी को 6 दिसंबर को तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस और जेल प्रशासन अब उसकी तलाश में जुटा है।
मिली जानकारी के अनुसार फरार बंदी की पहचान उदय उर्फ गुजराती के रूप में हुई है। वह मूल रूप से गुजरात के अहमदाबाद के थाना ईसानगर का रहने वाला है, लेकिन वह गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में रह रहा था । एक हत्या के मुकदमे में बंद उदय को प्रशासनिक आधार पर 6 सितंबर 2021 को गोरखपुर से आज़मगढ़ जेल ट्रांसफर किया गया था, जहां वह पिछले चार वर्षों से बंद था।
बताया जा रहा है कि उदय की तबीयत लंबे समय से खराब रहती थी और हर 15 दिन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाना पड़ता था। पाइल्स और खून की कमी की समस्या के कारण 6 दिसंबर को उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
शुक्रवार की तड़के करीब 4 बजे इलाज के दौरान उदय शौचालय जाने के बहाने उठा और मौके का फायदा उठाकर ड्यूटी पर तैनात जेलकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। काफी देर तक वापस न आने पर सुरक्षा में लगे दोनों जेलकर्मी उसकी तलाश में जुटे, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने मामले की सूचना जेल प्रशासन को दी।
सूचना मिलते ही जेल अधिकारी अस्पताल पहुंचे और परिसर व आसपास के इलाकों में खोजबीन कराई, लेकिन बंदी का कहीं पता नहीं चला। उसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी है।