देवल संवाददाता, आजमगढ़ । फूलपुर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान के दौरान अम्बारी चौराहा नहर पुलिया के पास से शातिर अभियुक्त लाल मोहम्मद उर्फ लल्लू पुत्र हाजी हसन निवासी मुडियार (उम्र 45 वर्ष) को 02 दिसंबर 2025 की रात लगभग 20:30 बजे गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी में उसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिसके आधार पर थाना फूलपुर में मुकदमा संख्या 567/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें गो-वध निवारण, पशु क्रूरता, गैंगस्टर एक्ट तथा 307 भादवि सहित कुल छह मुकदमे शामिल हैं। पुलिस टीम ने गिरफ्तारी व बरामदगी की पूरी प्रक्रिया में सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पालन किया। इस कार्रवाई में उ0नि0 रज्जन द्विवेदी, हे0का0 दीनबंधु, हे0का0 बृजेश कुमार, का0 दयाशंकर, का0 मुनीब कुमार, का0 रजनीश कुमार एवं का0 अरविन्द कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
