संतोष, देवल संवाददाता, बुढ़नपुर, आज़मगढ़। बुढ़नपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने अपने साथी अधिवक्ता पर हुए हमले के विरोध में शनिवार को एसडीएम न्यायालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और हमलावर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के बजाय केवल शांति भंग में चालान कर दिया, जिससे अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश है।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव ने बताया कि उनके साथी अधिवक्ता सामान खरीदने बाज़ार गए थे, तभी एक दुकानदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लेते हुए मात्र शांति भंग की धारा में कार्रवाई की।अधिवक्ताओं ने एसडीएम से मांग की कि हमलावर को किसी भी कीमत पर जमानत नहीं मिलनी चाहिए और उस पर सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।इस दौरान अधिवक्ता जगत नारायण तिवारी, राजकुमार सिंह, ब्रजनाथ पाठक, सुभाष पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे और उन्होंने न्यायालय परिसर में विरोध जताते हुए न्याय की मांग की अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और व्यापक रूप में किया जाएगा।
बुढ़नपुर तहसील में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, अधिवक्ता पर हमले के विरोध में एसडीएम न्यायालय का घेराव
दिसंबर 03, 2025
0
Tags
