कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की नवीनतम प्रगति रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया कि माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य तेजी से जारी है। अबतक (03 दिसंबर 2025, समय 2:00 बजे) के जिले में कुल 1870776 मतदाताओं में से 1580333 फॉर्म डिजिटाइज किए जा चुके हैं। इस प्रकार जिले की औसत प्रगति दर 84.47 प्रतिशत है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी पाँच विधानसभा क्षेत्रों—कटेहरी, टांडा, आलापुर, जलालपुर और अकबरपुर में डिजिटाइजेशन का कार्य बीएलओ द्वारा विभिन्न कार्मिकों की सहयोग एवं टीम के रूप में तीव्र गति से किया जा रहा है। कटेहरी में 84.62%, टांडा में 84.80%, आलापुर में 85.31%, जलालपुर में 84.77% तथा अकबरपुर में 82.75% डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है।
