कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से भव्य सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडे, कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद और जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।इस मौके पर 138 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। इसमें 93 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, 25 को व्हीलचेयर और 20 को एमआर किट प्रदान की गई। लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। कई दिव्यांगजन पहली बार अपने नए उपकरणों पर बैठकर मुस्कुराते नजर आए।विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडे ने कहा कि योगी सरकार दिव्यांगजनों के प्रति बेहद संवेदनशील है। पेंशन, मुफ्त इलाज, रोजगार और शिक्षा जैसी तमाम योजनाएं जमीनी स्तर पर पहुंचाई जा रही हैं। कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद ने कहा कि जिले में कोई भी पात्र दिव्यांगजन योजना के लाभ से वंचित न रहे, इसके लिए अधिकारी लगातार शिविर लगा रहे हैं।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि जिले में अब तक हजारों दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा चुका है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशुतोष कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित तमाम विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में दिव्यांगजन मौजूद रहे।
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर अंबेडकरनगर में सहायक उपकरण वितरण, 138 दिव्यांगजन लाभान्वित
दिसंबर 03, 2025
0
Tags
