आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। नगर के टीडी इंटर कॉलेज के मार्कण्डेय सिंह सभागार में रविवार को डीडीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के बैनर तले वन टाइम स्कॉलरशिप प्रोग्राम एवं वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि अभिभावक अपने जीवन में अगर कामयाब नहीं हो पाते हैं तो उसके लिए अपने बच्चों पर मानसिक दबाव बनाते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। बच्चों की जिस विषय में रूचि हो, उसके लिए उन्हें प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा स्किल डेवलपमेंट के लिए भी युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आज डिजिटल इंडिया का दौर है। ऐसे में बच्चों को अपने रूचि के अनुसार ऐसी पढ़ाई करनी चाहिए जिससे कि उन्हें वह पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी के लिए भटकना न पड़ें। अंग्रेजी और कंप्यूटर आज के समय के लिए अत्यंत ही जरूरी हो गया है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने वन टाइम स्कॉलरशिप प्रोग्राम में द्वितीय आयी नाजिया बानो से जब पूछा कि रट्टा मारकर पढ़ाई की हो या विषय के बारे में जानकारी भी है तो नाजिया ने उनके सवालों का सही जवाब दिया जिससे वह प्रसन्न नजर आए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई को समझना चाहिए न कि रट्टा मारना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी काम करने से पहले आपके अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए, अगर आप पूरे आत्मविश्वास के साथ किसी काम को करते हैं तो निश्चित रूप से आप सफल होंगे।