कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद अम्बेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के देवरिया बुजुर्ग गांव में जमीन विवाद को लेकर एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता कविता एवं प्रेमलता ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी प्रहलाद,निरंजन तथा सूरज जबरन उनकी जमीन में बारजा निकालने और घर की ओर जंगला लगाने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने अपने आवागमन के लिए पहले से रास्ता छोड़ रखा था, लेकिन विपक्षी उसी जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे हैं।
महिलाओं का आरोप है कि विपक्षी अपनी जमीन में सीमा तक निर्माण कर चुके हैं, इसके बावजूद अब उनकी जमीन में अतिक्रमण कर रहे हैं। पीड़िता के घर में सयानी लड़कियां हैं और इस तरह का निर्माण उनकी निजता और सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।
पीड़िता ने यह भी बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो विपक्षी मारपीट और फौजदारी पर आमादा हो गए। किसी भी समय कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इस संबंध में स्थानीय थाना राजेसुल्तानपुर में शिकायत भी दी गई, लेकिन आरोप है कि प्रभावशाली विपक्षियों के दबाव में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
अब पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर को प्रार्थना-पत्र सौंपकर मांग की है कि उनकी भूमि में अवैध रूप से जंगला लगाने और बारजा निकालने से विपक्षियों को रोका जाए तथा उनके विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। अवैध निर्माण कार्य को तत्काल रुकवा दिया गया है तथा पूरे मामले की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।