कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । उपजिलाधिकारी आलापुर के आदेश पर तहसीलदार आलापुर पद्मेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में नयाब तहसीलदार हुबलाल ने विकलांगों एवं दिव्यांगों कोठंड से राहत देने के लिए कंबल वितरण किया । मालूम हो लगभग 70 विकलांगों और दिव्यांगों को कंबल दिया गया।कबल वितरण के बाद तमाम दिव्यांगों और विकलांगों को चेहरे खुशी से खिल गए। कबल वितरण कार्यक्रम तहसील मुख्यालय में हुआ इस कार्यक्रम में तमाम विकलांग और दिव्यांग उपस्थित रहे । मौके पर दिव्यांग और विकलांगों के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तिवारी राकेश मौर्य ने कड़ी मेहनत करके इन दिव्यांगों को कंबल वितरण कार्यक्रम में सहयोग किया कृष्णा विश्वकर्मा, बिट्टन वर्मा, सरोज देवी, चंदन, बंदना, अनिल कुमार, अशोक, अंजू यादव, अंकुर मौर्य, मुकेश यादव, विनोद कुमार, राम लोटन, रंजीत, मालती मालती, कंचन, हरिलाल, रवि, पवन कुमार, पूजा मिश्रा, सुरेश, सविता सविता यादव, अमित यादव, सरिता, प्रिया मोर्य, बंदना, दिनेश कुमार, अरुण निषाद, सुभाष, चंद्रावती, श्रीराम, प्रदीप, दिलीप, प्रहलाद, लाल बहादुर, नरमादेवी, आदि लोगों को कंबल वितरित किया गया।