देवल संवाददाता, बलिया, 26 दिसंबर 2025: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में रेवती क्षेत्र के हिंदू संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका गया और बांग्लादेश का झंडा भी जलाया गया।
यह प्रदर्शन रेवती बस स्टैंड पर आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों स्थानीय लोग एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने हाल ही में बांग्लादेश में एक हिंदू युवक को सार्वजनिक स्थान पर जिंदा जलाकर मारने की घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने 'बांग्लादेश मुर्दाबाद', 'हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो' और 'मोहम्मद यूनुस होश में आओ' जैसे नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार से हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ऐसे अत्याचारों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। स्थानीय युवाओं ने कहा कि हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और वे सुरक्षित रह सकें।
एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि हिंदुओं की सुरक्षा के लिए एकजुटता सबसे पहले जरूरी है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के खिलाफ अत्याचार करने वाले किसी भी देश, नेता या पार्टी का जबरदस्त विरोध होना चाहिए।
इस प्रदर्शन में भोला ओझा, पृथ्वीराज पांडे, ओंकार नाथ ओझा, विजय बहादुर उपाध्याय, प्रभाकर पाण्डेय, अर्जुन कुंवर, बागू तिवारी, धनंजय केशरी, सोनू ओझा, प्रदीप प्रजापति, विशाल पाण्डेय, त्रिलोकी राजभर, गुप्तेश साहनी, सचिन पाल, राजा ठाकुर, चंदन सिंह (छोटू), जितेंद्र चौहान और भोला केशरी सहित कई लोग मौजूद रहे। यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
यह प्रदर्शन बांग्लादेश में हाल के महीनों में हिंदू समुदाय पर बढ़ते हमलों के खिलाफ भारत में हो रहे विरोधों की कड़ी का हिस्सा है। प्रदर्शनकारियों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वे बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए दबाव बनाएं।