देवल संवाददाता, बलिया। मुख्य विकास अधिकारी ने शुक्रवार को विकास खंड हनुमानगंज की देवकली ग्राम पंचायत का दौरा किया। उन्होंने ग्राम चौपाल का निरीक्षण किया और विशेष ग्राम सभा में विकास कार्यों की समीक्षा की।
इस दौरान आयोजित विशेष ग्राम सभा में वीबी ग्राम रोजगार योजना के अंतर्गत सूचना, शिक्षा एवं संचार (आईईसी) गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई। ग्रामीणों को योजना से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई।
ग्राम सभा में बताया गया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत अब रोजगार के कार्यदिवस 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिए गए हैं। कृषि मौसम के दौरान 60 दिनों का कार्य स्थगन रहेगा। योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सृजन, जल सुरक्षा और जल संरक्षण को बढ़ावा देना है।
इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत स्थित विद्यालय, अन्नपूर्णा भवन, पंचायत भवन, सीसी रोड, नालियों और ग्राम के मुख्य तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम तालाब का शीघ्र नवीनीकरण कर उसे 'अमृत सरोवर' के रूप में विकसित किया जाए।
साथ ही, तालाब के पास स्थित ग्राम सभा की दो सरकारी भूमियों पर कब्जा प्राप्त कर वहां सार्वजनिक उपयोग के लिए पार्क निर्माण कराने के भी निर्देश दिए गए। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि ग्राम की कोई भी नाली तालाब में न प्रवाहित हो।
स्वयं सहायता समूहों को रोजगार सृजन और आय बढ़ाने वाली गतिविधियां शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि कोई भी परिवार शौचालय से वंचित न रहे और सभी पात्र परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए, साथ ही ग्राम के समग्र एवं सतत विकास पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर प्रधान रत्नाकर राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।