कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अमर बलिदान की गाथा को याद करते हुए भाजपा विधानसभा कार्यालय पर एक प्रेरक गोष्ठी और फेरी निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर ने अपने उद्बोधन में गुरु गोबिंद सिंह जी के पूरे परिवार के अद्वितीय त्याग पर प्रकाश डाला। उन्होंने गंभीरता पूर्वक कहा, "सनातन धर्म एवं भारतीय मूल्यों की रक्षा के लिए गुरु परिवार द्वारा दिया गया बलिदान इतिहास का एक ऐसा स्वर्णिम अध्याय है, जो सदैव प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। छोटी आयु में ही अपने प्राणों की आहुति देने वाले बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह का साहस केवल सिख समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि समस्त राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है। उनका यह बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वीर बाल दिवस के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित किया। युवा पीढ़ी को इन वीर बालकों के जीवन से सीख लेते हुए देशहित में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सरदार सतनाम सिंह को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे सामाजिक सद्भाव एवं समरसता का संदेश और प्रबल हुआ। विकास निषाद ने इस आयोजन के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए बताया कि "इसका मुख्य लक्ष्य उन वीर बाल योद्धाओं के अदम्य साहस और परम बलिदान को स्मरण करना था, जिन्होंने मातृभूमि और धर्म की रक्षा के लिए बाल्यावस्था में ही अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनकी यह गाथा वीरता, त्याग और बलिदान के मानदंड को एक अद्वितीय ऊँचाई प्रदान करती है। प्रमुख रूप से पूर्व नगर अध्यक्ष मानिक चंद सोनी, सुरेश गुप्ता, नगर महामंत्री आनंद मिश्र, नगर उपाध्यक्ष अरुण मिश्र, जितेंद्र शिल्पी, शीतल सोनी, पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू गौड, नगर मंत्री राकेश गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, शक्ति केंद्र संयोजक शिवनाथ त्रिपाठी 'बबलू', चंदन यादव, निखिल गौड उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम ने न केवल ऐतिहासिक स्मृति को ताजा किया, बल्कि वर्तमान पीढ़ी में देशभक्ति और धर्मरक्षा के प्रति समर्पण की भावना को भी प्रज्वलित किया।कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित जनों द्वारा देशभक्ति के जयघोष तथा वीर बालों की अमर स्मृति को नमन के साथ हुआ।