देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। विश्व दिव्यांग दिवस पर राजकीय मेडिकल कालेज एल-2 भवन के समीप दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में बचपन डे केयर सेंटर के समस्त बच्चे व उनके अभिभावक प्रतिभाग किए। मौके पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी व विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज ने दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
शिविर कार्यक्रम में बचपन डे केयर सेन्टर के मूकबधिर बच्चियां कुमारी अदिती शर्मा, कुमारी आकृति राज व कुमारी अंजला ने हर्षिका सिंह स्पेशल एजुकेटर एचआई के मार्गदर्शन में नृत्य प्रस्तुत किया। मूकबधिर बच्चियों का नृत्य कार्यक्रम सराहनीय रहा। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज के साथ नृत्य के उपरान्त बच्चियों पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में अन्त में मुख्य विकास अधिकारी ने बचपन डे केयर सेन्टर के 5 बच्चों को ड्रेस बैग, कापी, पेंसिल इत्यादी का वितरण किया। 15 बच्चों को व्हील चेयर, 10 बच्चों को कान की मशीन का वितरण किया गया। कार्यक्रम समाप्ति पर विद्या देवी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने समस्त अतिथियों, बचपन डे केयर के समन्वयक राहुल कुमार सिंह व अन्य समस्त कार्य में लगे कार्मिको धन्यवाद प्रकट करते हुए शिविर का समापन किया गया। इसी क्रम में विश्व दिव्यांग दिवस पर शैलेन्द्र यादव अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बचपन डे केयर सेन्टर सोनभद्र का निरीक्षण करते हुए बचपन डे केयर सेन्टर में किए शिक्षण प्रशिक्षण कार्यों का प्रसंशा की गयी व बचपन डे केयर सेन्टर में किये जा रहे क्रिया-कलापो की भी समीक्षा की गयी। शैलेन्द्र यादव अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बचपन डे केयर सेन्टर में थैरेपी कार्य प्रारम्भ करने व बच्चो का प्रतिमाह चिकित्सकीय जांच मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से कराने के निर्देश दिए। साथ अपर जनपद न्यायाधीश ने 3 बच्चो को ड्रेस, बैग, कापी, पेंसिल इत्यादी का वितरण किया।
.jpeg)