देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। विंध्य ला कालेज गोरडीहा में बुधवार को अधिवक्ता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार पांडेय पूर्व अध्यक्ष सोनभद्र बार एसोसिएशन व विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश गुप्ता अध्यक्ष टेक्स बार एसोसिएशन, यूपी टेक्स बार एसोसिएशन के पूर्व सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व चीफ ट्रस्टी अजय कुमार सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्र-छात्राओं ने अधिवक्ता दिवस अपने-अपने विचार रखे। महाविद्यालय में गत दिवस संपन्न संविधान दिवस पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांतवना पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि व उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विधि अधिवक्ता की उपयोगिता, कर्तव्य व दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन विधि प्रवक्ता निशा सेठ ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के
प्रबंधक अजय कुमार सिंह, आलोक सिंह, आकाश कुमार जायसवाल, डा अनुग्रह नारायण सिंह, हेमंत जायसवाल, दीपक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
.jpeg)