देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर तहसील के मारकुण्डी पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने शासन की जन कल्याणकारी, विकास योजनाओं का समयबद्ध एवं पूर्ण कियान्वयन, उनका लाभ जनता तक पहुंचाने तथा भयमुक्त समाज की स्थापना के लिए कानून व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर जानकारी दी।
डीएम ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से प्रात्र लाभार्थियों को लाभांवित किया जा रहा है। इस दौरान डीएम की मौजूदगी में तमाम महिलाओं का वृद्धा, विधवा व दिव्यांग व्यक्तियों को पेंशन दिलाने के लिए फार्म भरा गया। आयुष्मान भारत योजना से लोगों को लाभांवित किया गया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समय-समय पर गांव का निरीक्षण किया जाए। कमियां पाए जाने पर संबंधितों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने ग्रामीणों से अपील किया कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम रहती है, इसलिए अध्यापकों के साथ ही अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में रूचि लें. जिससे बच्चों शिक्षा स्तर बढ़ सकें। अंत में डीएम ने एसपी व सीडीओ के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। आयुष्मान कार्ड, विद्युत संबंधी समस्या, स्वास्थ्य सुविधाओं आदि के संबंध में प्राप्त शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी व विद्युत विभाग के एक्सीएन को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के गांवों में कैम्प लगाकर योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जाए। कहा कि शौचालय निर्माण के लिए जो भी धनराशि लाभार्थी को दिया गया है. के सम्बन्ध में सत्यापन भी कराया जाए। इसी प्रकार से आवास निर्माण में नरेगा विभाग द्वारा मिलने वाले पारिश्रमिक मजदूरी का भुगतान समय से कराया जाए। पेंशन से जुड़े संबंधित अधिकारियों को गांव में पेंशन के पात्रों का चिन्हांकित करते हुए उन्हें पेंशन से लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी गांव के लोगों से बिजली व्यवस्था के बारे में जानकारी की तो, पता चला कि गांव में विद्युत आपूर्ति का समय काफी कम रहता है, जिस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिशासी अभियंता विद्युत व ग्राम प्रधान को में विद्युत व्यवस्था को तत्काल दुरूस्त कराने तथा बिजली कार्यों में गुणात्मक सुधार करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने ग्रामीणों
को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा पंकज कुमार राय, डीसी मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह. तहसीलदार सदर अमित कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता, डीसी एनआरएल सरिता सिंह आदि मौजूद रहे।
.jpeg)