देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। उचित दर विक्रेताओं (कोटेदार) ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। आल इंडियन फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में जिले भर से कोटेदार शामिल हुए। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में सौंपा। कोटेदारों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लाभांश केवल 90 रुपए प्रति कुंतल मिलता है, जो अन्य राज्यों की तुलना में बेहद कम है। हरियाणा, केरल और दिल्ली में 200 रुपए प्रति कुन्तल, गोवा में 220 रुपए तथा गुजरात में 20,000 रुपए तक की मिनिमम इनकम गारंटी उपलब्ध है। ऐसे में प्रदेश के कोटेदार आर्थिक विषमता का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जीवन जोखिम में डालकर उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया। ई-पास मशीन से पारदर्शी वितरण के लिए केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। बावजूद इसके कोटेदारों को आज तक समुचित लाभांश नहीं मिल रहा है। साथ ही आयुष्मान कार्ड, किसान फॉर्मर रजिस्ट्री, वोटर लिस्ट संशोधन सहित कई अभियानों में सहयोग के बावजूद उनकी आर्थिक स्थिति लगातार प्रभावित हो रही है। कोटेदारों ने मांग की कि अन्य राज्यों की भांति लाभांश तथा न्यूनतम आय गारंटी जल्द लागू की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 28 जनवरी तक मांगों का समाधान नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन धरना व विधानसभा घेराव के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष विनोद कुमार, अवधेश जायसवाल, विन्दु पटेल, उमाशंकर यादव, ज्वाला प्रसाद, राजेश्वर, सुरेश प्रसाद, रमेश, राजू, बबलू सिंह, बाबूराम, महेंद्र, अशोक कुमार, बैजनाथ आदि मौजूद रहे।
.jpeg)