देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के कन्धरापुर थाना क्षेत्र में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया, और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बीते मंगलवार को थाना कन्धरापुर पर एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें बताया गया कि 15 दिसंबर की रात करीब 11 बजे आवेदक की नाबालिग पुत्री शौच के लिए बाहर गई थी। इसी दौरान अभियुक्त ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। तहरीर के आधार पर थाना कन्धरापुर में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पीड़िता के बयान के आधार पर धारा 351(3) बीएनएस की बढ़ोत्तरी भी की गई।
इस मामले में वांछित अभियुक्त विशाल यादव पुत्र राजेश यादव निवासी औती पहलवानपुर थाना कन्धरापुर, जनपद आजमगढ़ को प्रभारी निरीक्षक कन्धरापुर अनुराग कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर सेहदा अंडरपास, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के नीचे से सुबह गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।