देवल संवाददाता, आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व अंगद सिंह के बेटी विमला सिंह का निधन 86 साल के उम्र में हो गया बताते चलें कि स्व अंगद सिंह सन 1942 में अंग्रेजों के साथ लड़ाई लड़े जिसमे छोटी सरयू नदी पर पुल अपने साथियों के साथ तोड़ दिया फिर अंग्रेजों ने इन्हें व इनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया।वर्षों तक जेल में रहे।अंग्रेजी सरकार द्वारा दी गई यातनाओ को सहा इनकी मृत्यु 24 दिसंबर 1996 को हुई। विमला सिंह अपने पीछे अपना भरा पूरा संसार छोड़ गई है।इनके मृत्युहोने की सूचना सुनकर क्षेत्र के श्रधंजलि देने पहुंचे शोकाकुल परिवार में अरविंद सिंह, ज्योतिष आचार्य अभिषेक सिंह अंकित ,सत्यम,प्रखर, हरेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह धीरेन्द्र सिंह, अवनीश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
स्वत्रंत्रता संग्राम सेनानी के बेटी का 86 साल के उम्र में निधन पिता ने आजादी के लड़ाई में दिया था महत्वपूर्ण योगदान
दिसंबर 18, 2025
0
Tags