कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (वामा सारथी) की जनपदीय अध्यक्ष अपर्णा यादव के निर्देशन में रविवार को पुलिस लाइन परिसर में आयुष विभाग के सहयोग से “वामा वेलनेस कैंप” के तहत होम्योपैथिक चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में पुलिसकर्मियों, उनके परिवारों और रिक्रूट आरक्षियों समेत सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। चिकित्सकों ने मौसमी बीमारियों, सर्दी-जुकाम, वायरल संक्रमण, एलर्जी, अस्थमा, माइग्रेन, पाचन और त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए नि:शुल्क परामर्श दिया तथा दवाएं वितरित कीं।अपरना यादव ने बताया कि होम्योपैथी सुरक्षित चिकित्सा पद्धति है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ आम बीमारियों में त्वरित राहत देती है। पुलिस परिवारों के स्वास्थ्य के लिए ऐसे शिविर आगे भी आयोजित होते रहेंगे।शिविर में डॉ. रामकृष्ण सहाय, डॉ. चारू सिंह, ज्ञान कुमार, मनीष कुमार, अनिल कुमार और अशोक कुमार ने सेवाएं दीं। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार, कृष्णा सिंह, मिशन शक्ति प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी, वामा सारथी पूजा त्रिपाठी सहित कई पुलिसकर्मी और उनके परिजन मौजूद रहे।पुलिस परिवारों ने शिविर की सराहना की और इसे बेहद उपयोगी बताया।
पुलिस परिवारों के लिए नि:शुल्क होम्योपैथी शिविर आयोजित, सौ से अधिक लोगों को मिला लाभ
दिसंबर 07, 2025
0
Tags
