कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, अम्बेडकर नगर में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा LT-2 में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानवाधिकारों, विशेषकर स्वास्थ्य अधिकार से संबंधित जागरूकता बढ़ाना, भ्रांतियों का निवारण करना तथा स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी आमजन तक पहुँचाना रहा।
इस अवसर पर विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एम०बी०बी०एस० छात्र - छात्राओं एवं इंटर्न ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और विषय पर अपने विचार एवं अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. (डा.) मुकेश यादव रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में इस वर्ष के थीम "मनवाधिकार हमारी रोजमर्रा की जरूरी चीज़े" पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानवाधिकार केवल नैतिक सिद्धांत नहीं, बल्कि मानव जीवन की गरिमा, स्वतंत्रता और समानता की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे मूलभूत अधिकार प्रदान करता है तथा इन अधिकारों का संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
उप-प्राचार्य डा. उमेश कुमार वर्मा ने मानवाधिकारों को बढ़ावा देने में महाविद्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों एवं सामाजिक दायित्वों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
यह कार्यक्रम उप-प्राचार्य डा. उमेश कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। सफल आयोजन में डा. शिवरतन, डा. दीपक कुमार मौर्य, डा. मोहम्मद आतिफ , पी०जी० जूनियर रेजिडेंट डा. रामनिवास, डा. अमन कुमार, डा. फहद खान, डा. नीरज कुमार, डा. मो. रजा का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर डा. बीरेंद्र यादव, डा. अजफ़र मतीन, डा. अजय सिंह, राना भानु प्रताप सिंह, डा. दिलशाद आरिफ़ डा. अनिल यादव एवं कॉलेज के समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
