देवल संवाददाता, मऊ। राजकीय आई०टी०आई० परिसर मऊ में मनाया गया मानवाधिकार दिवस के अवसर पर संस्थान के ट्रेनिज द्वारा डिवेट एवं स्वीच पर विभिन्न कार्यकम आयोजित किये गये। प्रधानाचार्य अरूण यादव द्वारा सम्बोधन में बताया गया कि हर नागरिक की गरिमा, समानता का अधिकार, स्वतन्त्रता, अधिकारो की रक्षा करना यह हमारा कर्बय है। मानवता के खिलाफ हो रहे जुल्म रोकने का प्रयास करें। इस अवसर पर योगेन्द्र यादव, द्वारा बताया गया कि एक साथ ट्रेनिंग प्राप्त करना ही समानता है सभी मानव एक समान हैं किसी में किसी प्रकार का भेद भाव न हो। उक्त कार्यक्रम में अखिलेश कुमार शारदानन्द राय, द्वारिका मिश्रा, कुशाग्र सिंह कुशवाहा, रमेश यादव, हबीबुर्ररहमान, गोपाल दुबे, उपेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र सिंह, राजेश सिंह, मीरा, शशिबाला सरिता विशवकर्मा अनीता कुशवाहा, अंजनी कुमार, सचिन्द्र इत्यादि लोग उपस्थित रहें।
