आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर।दिनांक 30.12.2025 को पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए समस्त फरियादियों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना गया। जनसुनवाई में भूमि विवाद, मारपीट, पारिवारिक विवाद, धोखाधड़ी, उत्पीड़न सहित अन्य मामलों से जुड़ी शिकायतें सामने आईं।
पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक फरियादी की समस्या को ध्यान से सुनते हुए संबंधित मामलों पर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई एवं निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान कई मामलों में पुलिस अधीक्षक ने दूरसंचार माध्यम से संबंधित थाना प्रभारी व अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि फरियादियों की शिकायतों का समयबद्ध, निष्पक्ष और प्रभावी निस्तारण पुलिस की प्राथमिकता है। साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई के माध्यम से जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ किया जाएगा, ताकि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हो सके।