आमिर, देवल ब्यूरो ,चंदवक, जौनपुर। औड़िहार जौनपुर रेल प्रखंड पर पूरनपुर गांव के सामने सोमवार रात बाइक सहित रेलवे ट्रैक पार कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई वहीं बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की।
थुंही गांव निवासी लखराज राम का 26 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार चंदवक बाजार से घर जा रहा था। पूरनपुर गांव के सामने बाइक सहित रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान गाजीपुर की तरफ से सुहेलदेव एक्सप्रेस आ गई जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की।