आमिर, देवल ब्यूरो ,मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर के बोर्ड की बैठक अध्यक्ष कपिलमुनि ऊमर वैश्य की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद के स्वामी विवेकानन्द सभागार कक्ष में सम्पन्न हुयी । राष्ट्रगान के उपरान्त विगत प्रस्तावों की पुष्टि के साथ बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी । बैठक में शीतलहर एवं भीषण ठंड के दृष्टिगत नगर में जल रहे अलाव की व्यवस्था पर सभी सभासदगणों द्वारा संतुष्टि जाहिर की गयी । सभासदों द्वारा नगर के विकास से सम्बन्धित विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए एवं नगर के विभिन्न वार्डो से सम्बन्धित भवन नामान्तरण/संशोधन सम्बन्धी पत्रावलियों पर विचार करते हुए बोर्ड द्वारा नामान्तरण हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी । बैठक में अवधेश सिंह कर अधीक्षक , प्रशान्त राय अवर अभियन्ता (सिविल), ओम प्रकाश अवर अभियन्ता (जल) , रामानुज शुक्ला राजस्व निरीक्षक सहित समस्त सभासदगण उपस्थित रहें ।
नगर पालिका बोर्ड की बैठक में शीतलहर से बचाव के उपाय सहित के प्रस्ताव पारित
दिसंबर 30, 2025
0
Tags