कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।परवाज कोचिंग एंड गाइडेंस सेंटर के तत्वावधान में तालीमी सेमीनार मंगलवार की सायं सकरावल,टांडा में मुख्य अतिथि टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ.मो.अतहर सर्जन आस्ट्रेलिया, डायरेक्टर अफ़रोज़ आलम सौदागर की मौजूदगी में मेधावी छात्रा मरियम फातिमा को पचास हजार रुपए का चेक सौदागर मेमोरियल स्कालरशिप के तहत प्रदान किया गया।सेमीनार की अध्यक्षता अफ़रोज़ आलम सौदागर व संचालन डॉ. अशहर सौदागर ने किया। प्रोग्राम का आग़ाज़ उम्मे हानी की तिलावते कुरआन से हुआ। टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि शिक्षा से ही सेवाभाव और देशप्रेम की भावना पैदा होती है।,जो व्यक्ति को ज्ञान, नैतिकता और समझ प्रदान करती है।उन्होंने कहा कि गाइडेंस सेंटर की तरक्की के लिए जो भी संभव हो सकेगा,मैं हमेशा तत्पर रहूंगा,जिससे क्षेत्र में प्रतिभाशाली युवा को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।विशिष्ट अतिथि डॉ. मोहम्मद अतहर सौदागर आस्ट्रेलिया ने कहा कि आज का दौर साइंस और टेक्नोलॉजी का जमाना है,छात्र छात्राओं को चाहिए कि वे इस तरह की तालीम हासिल करके डाक्टर, इंजीनियर और सांइटिस्ट के मैदान में आगे आकर देश व समाज की खिदमत करें।मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने कहा कि तालीम से ही सामाजिक बदलाव और राष्ट्र की समृद्धि संभव है।शिक्षित व्यक्ति समाज की प्रगति में योगदान देते हैं।अफ़रोज़ आलम सौदागर ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि परवाज संस्था के तहत स्कूली शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जाता है।जिससे टांडा इलाके के मेधावी छात्र छात्राएं तालीम के परचम को बुलंद कर इलाके का नाम रौशन कर सकें।डॉ.अशहर सौदागर ने कहा कि संस्था का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अपने शहर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है,जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।नसीम जमाल ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सै.कसीम अशरफ, मुजीब अहमद सोनू,मुशीर आलम,मो. आमिर सिद्दीकी, अतहर अब्दुल्ला सौदागर,तकमील अहमद,शमशाद मंजरी व अन्य मौजूद रहे।।