आमिर, देवल ब्यूरो ,जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अहमदपुर गांव में रविवार को आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं एवं बच्चों की संख्या अधिक रही जिन्होंने विभिन्न रोगों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लेकर दवाएं प्राप्त कीं। ग्राम निवासी रिंकू पंडित के नेतृत्व में आयोजित शिविर ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य हित में प्रभावी कदम रखते हुए क्षेत्र के लिए एक सराहनीय पहल साबित किया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को देखते हुए इस शिविर ने लोगों को राहत प्रदान करते हुये आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
शिविर में ख्यातिलब्ध सर्जन डॉ. अभिषेक रावत, फिजिशियन डॉ. विकास उपाध्याय, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश गौतम, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा वर्मा, फिजिशियन आलोक वर्मा सहित अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच किया। डॉक्टरों ने श्वास रोग, खांसी-जुकाम, बुखार, कमर दर्द, गठिया, उदर विकार, बच्चों से जुड़े रोगों सहित कई सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं का परीक्षण किया। कई मरीजों को मौके पर ही आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं, वहीं गंभीर मरीजों को आगे उपचार हेतु उचित परामर्श भी दिया गया।शिविर में विशेष रूप से महिलाओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। प्रसूति एवं स्त्री रोग संबंधी समस्याओं को लेकर अनेक महिलाओं ने चिकित्सकों से परामर्श लिया। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उन्हें स्वच्छता, पोषण एवं नियमित स्वास्थ्य जांच की महत्ता बताई। बच्चों में देखे गए खांसी, बुखार और पोषण की कमी के मामलों पर बाल रोग विशेषज्ञों ने अभिभावकों को जागरूक किया एवं समझाया कि मौसम परिवर्तन और खान-पान पर विशेष ध्यान आवश्यक है।
शिविर के सफल आयोजन में संयोजक रिंकू पंडित के साथ राजेश सिंह, संस्कार सिंह, संतोष कुमार, प्रकाश चंद्र शुक्ला (संपादक), ऋतिक पांडेय (एचआर), अनीश यादव, राकेश यादव, महेंद्र चौधरी, पंकज शुक्ला, सुमित शुक्ला, छोटे लाल, महेंद्र प्रताप चौधरी सहित कई स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। सभी ने मिलकर मरीजों की पंजीकरण प्रक्रिया, दवा वितरण एवं व्यवस्था संचालन में योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों द्वारा अंगवस्त्र भेंट करने के साथ ही माल्यार्पण करके सभी चिकित्सकों का सम्मान किया गया जिसके बाद पूरे परिसर में तालियों की गूंज सुनाई दी।
सम्मान ग्रहण करते हुए चिकित्सकों ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य के लिए भविष्य में भी निरंतर सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मानव जीवन का मूल आधार है, इसलिए समय-समय पर जांच कराना और प्रारंभिक लक्षण दिखते ही उपचार लेना अत्यंत आवश्यक है। अंत में ग्रामीणों ने आयोजनकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा ऐसी स्वास्थ्य सेवाएं भविष्य में भी जारी रखने की अपील किया। इस पहल ने सिद्ध किया कि सामूहिक प्रयास और जनसहभागिता से गांव स्तर पर भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं।
.jpg)
.jpg)