देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। रविवार को राजाराम महाविद्यालय परिसर में रविवार को दिव्यांग, विधवा, निराश्रित गरीब दो सौ लोगों को शीतलहर से बचाव के लिए कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम बीएन सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी हेमन्त सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, बीएसए मुकुल आनंद पांडेय, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता म्योरपुर संतेश कुमार राय आदि ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने सोनभद्र के भौगोलिक स्थिति पर चर्चा किया। ग्राम भरहरी के बारे में विस्तार से बताया। महाविद्यालय से जुड़े शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। शितलहर के प्रकोप को देखते हुए ठण्ड से बचाव के बारे में लोगों को बताया। जिलाधिकारी ने बताया कि ठंड के प्रकोप को देखते हुए शासन स्तर से भी कंबल आदि का वितरण किया जाता है। जनपद में कार्यरत स्वयंसेवी संस्था, ट्रस्ट आदि से भी आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता शशि पाठक ने किया।
.jpeg)