देवल संवाददाता, गाजीपुर। एडीजी जोन वाराणसी द्वारा जिलाधिकारी गाजीपुर व पुलिस अधीक्षक गाजीपुर की मौजूदगी में पुलिस लाइन्स परिसर गाजीपुर में पब्लिक लाईब्रेरी का उद्घाटन किया। मुख्य आकर्षण एवं उद्देश्य: पुलिसकर्मियों के लिए सुविधा: यह लाइब्रेरी विशेष रूप से जनपद के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिजनों को अध्ययन की उत्कृष्ट सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित की गई है। मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहन: श्रीमान् एडीजी महोदय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह लाइब्रेरी न केवल ज्ञान का प्रसार करेगी, बल्कि ड्यूटी के दौरान होने वाले तनाव को कम करने और पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपने खाली समय का सदुपयोग करने के लिए लाइब्रेरी आने हेतु प्रेरित किया। प्रेरणा का स्रोत: उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह लाइब्रेरी पुलिसकर्मियों को उनके व्यावसायिक कौशल को बढ़ाने और उन्हें राष्ट्र एवं समाज की सेवा के लिए अधिक कुशल और जागरूक नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी गाजीपुर, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण तथा अन्य पुलिस अधिकारीगण और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
पुलिस लाइन में नव निर्मित पुस्तकालय का एडीजी जोन वाराणसी ने किया लोकार्पण
दिसंबर 07, 2025
0
Tags
