देवल संवाददाता, गाजीपुर। विद्युत वितरण खंड प्रथम के अंतर्गत फतेहउल्लाहपुर उपकेंद्र महराजगंज में एकमुश्त समाधान योजना के तहत आज विशेष कैंप आयोजित किया गया। कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्वांचल के कमर्शियल डायरेक्टर शिशिर सिंह, जिन्होंने मौके पर चल रही व्यवस्थाओं और उपभोक्ताओं की भीड़ को बारीकी से देखा। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना भी मौजूद रहे। इस दौरान कमर्शियल डायरेक्टर शिशिर सिंह ने बताया कि ऐसे कैंप पूरे उत्तर प्रदेश में चल रहे हैं, लेकिन पूर्वांचल में सबसे अधिक शिविर लगाए गए हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य उन उपभोक्ताओं को राहत देना है, जिन्होंने वर्षों से बिजली बिल जमा नहीं किए हैं। वहीं उ होने कहा कि यह सरकार की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है। उपभोक्ताओं को ब्याज में 100% छूट और मूलधन में 25% तक की छूट दी जा रही है। तीन फेज में छूट लागू है और सबसे ज़्यादा फायदा पहले फेज में मिलेगा। विद्युत चोरी में पकड़े गए उपभोक्ताओं को 50% छूट दी जाएगी। योजना के तीन फेज बनाए गए हैं। दिसंबर में पहला फेज में 100% ब्याज माफी और 25% मूलधन छूट, दूसरा फेज में 100% ब्याज माफी और 20% मूलधन छूट तीसरा फेज में 100% ब्याज माफी और 15% मूलधन छूट के साथ ही उपभोक्ताओं के लिए किस्त में बिल जमा करने की सुविधा भी दी जा रही है। कमर्शियल डायरेक्टर ने बताया कि पूरे पूर्वांचल में उपभोक्ताओं की इस योजना में गहरी रुचि दिखाई दे रही है और कैंप की मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है। उन्होंने यह भी साफ किया कि जो उपभोक्ता इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे, उनके खिलाफ तीन महीने बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुल मिलाकर, बिजली विभाग की यह योजना पुराने बकायेदारों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है और विभाग ने इसे मिशन मोड में लागू किया है।
बिजली विभाग का एकमुश्त समाधान कैंप, पूर्वांचल के कमर्शियल डायरेक्टर शिशिर सिंह ने किया निरीक्षण
दिसंबर 07, 2025
0
Tags
