देवल संवाददाता, गाजीपुर। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर मो० निशात अफजल ने जिलाधिकारी अविनाश कुमार को प्रतीक झण्डा लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने दान पेटी में अपना दान शहीदों एवं पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए दिया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विभागीय अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश भी दिया। जिससे जनपद का लक्ष्य पूर्ण हो सके। उन्होंने बताया कि 07 दिसम्बर 2025 को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पूरे देश में हमारे वीर जवानों के सम्मान में मनाया जाता है। यह दिन उन सैनिकों के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने का अवसर है, जो सीमाओं पर तैनात रहकर देश की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हैं। उन्होंने कहा कि झण्डा दिवस पर नागरिक स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग देकर शहीदों के परिवारों, विकलांग सैनिकों और पूर्व सैनिकों के कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान देते है। यह दान केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि राष्ट्रभावना, कर्तब्यनिष्ठा और देशभक्ति का प्रतीक है। इस अवसर पर हर नागरिक को सैनिकों के साहस, बलिदान और समर्पण को सम्मानपूर्वक नमन करना चाहिए। जिलाधिकारी ने जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों और गणमान्य नागरिकों से अपील की कि झण्डा दिवस पर दिल खोलकर दान करें। दान किये जाने वाला खाता सं0-11156178440 IFS Code-SBIN0000080 शाखा का नाम भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा, नीयर कोतवाली जनपद-गाजीपुर। आप ज्यादा से ज्यादा देश के शाहिद सैनिकों के लिए नमन करते हुए दान देने हेतु सहयोग करें।
झण्डा दिवस पर बोले डीएम- सैनिकों के कल्याण के लिए दिल खोलकर करें दान
दिसंबर 07, 2025
0
Tags
