देवल संवाददाता, बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के आमडरी गांव में 30 नवंबर को 10 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने सिटी मजिस्ट्रेट आशाराम वर्मा को एक मांग पत्र सौंपा। इसमें मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने, जिलाधिकारी द्वारा पीड़ित परिवार और घटनास्थल का निरीक्षण करने तथा बच्चे की चार बहनों में से एक को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई।
ग्रामीणों ने बताया कि 30 नवंबर को यशवन्त उर्फ शिवम वर्मा नामक 10 वर्षीय बच्चे की पानी में डुबोकर हत्या कर दी गई थी और शव को बोरे में छिपा दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना के बाद पूरे गांव में भय का माहौल है। आरोपी पहले भी कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है और जेल जा चुका है। ग्रामीणों को आशंका है कि आरोपी जमानत पर बाहर आकर फिर कोई बड़ी वारदात कर सकता है। पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। परिवार लंबी न्यायिक प्रक्रिया का खर्च वहन करने में असमर्थ है। शिवम अपनी चार बहनों का इकलौता भाई था।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मौके का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का आग्रह किया। उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की। इस मौके पर मायानन्द वर्मा, सर्वेश्वर पाण्डेय, जितेन्द्र वर्मा, पंकज कुमार, अनिल कुमार, दीपक सिंह, उमेश वर्मा, चन्दन वर्मा, विनोद कुमार, वसीम खान और धनजी वर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
