देवल संवाददाता, बलिया में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम पर गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों को सूचित किया कि गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) जमा करने की अंतिम तिथि 04 दिसंबर से बढ़ाकर अब 11 दिसंबर कर दी गई है। यह निर्णय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिया गया है।
बैठक में बताया गया कि प्राथमिक प्रकाशन की तिथि 16 दिसंबर निर्धारित की गई है, जबकि दावा और आपत्तियां 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक स्वीकार की जाएगी।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, नोटिस जारी करने, सुनवाई, सत्यापन, एन्यूमरेशन फॉर्म पर निर्णय और दावे/आपत्तियों का निपटारा EROs द्वारा 16 दिसंबर से 07 फरवरी, 2026 तक किया जाएगा। इलेक्टोरल रोल के हेल्थ पैरामीटर की जांच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग से अनुमति लेने की प्रक्रिया 10 फरवरी, 2026 तक पूरी होगी। अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी, 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जिले में वर्तमान में 03 लाख 80 हजार एचडी (हाई डेफिनिशन) वोटर्स हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को बूथवार और विधानसभावार इन संबंधित वोटर्स की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम अनिल कुमार और अख़्तर सहित जिले की सात विधानसभा सीटों—बेल्थरारोड (357), रसड़ा (358), सिकंदरपुर (359), फेफना (360), बलिया नगर (361), बांसडीह (362) और बैरिया (363) के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
