देवल संवाददाता, आजमगढ़ । बांग्लादेश में हिंदू श्रमिक दीपू दास की हत्या और वहां हिंदू समाज पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व व्यावसायिक संगठनों तथा हिंदू समाज के लोगों ने अंबेडकर पार्क में दोपहर 12 बजे विरोध प्रदर्शन किया, जहां इस्लामी जिहाद के विरोध में नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया।
वक्ताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंसक घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिनका सीधा असर हिंदू समुदाय पर पड़ रहा है और मंदिरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों व अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने दीपू दास की कथित भीड़ द्वारा हत्या को मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताते हुए बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।